लखनऊ: गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र में शादी से ठीक पहले एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भगौरा गांव के निवासी राजेश के बेटे शुभम की शादी खजनी की एक युवती से तय हुई थी। हालांकि शादी से पहले दुल्हन के अचानक गायब होने और उसके प्रेमी द्वारा धमकी दिए जाने से पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया।
शुभम के पिता ने बताया कि सगाई के दौरान उन्होंने युवती को 21,000 रुपये का शगुन, सोने का हार, नथिया और महंगा मोबाइल फोन दिया था। सगाई के बाद शुभम अपनी होने वाली दुल्हन से मोबाइल पर रोज बातचीत करता था। वहीं हाल ही में उसे पता चला कि युवती का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध है। इसके बाद जब शुभम ने इस बारे में युवती से सवाल किया तो उसने भड़ककर बात करना बंद कर दिया। 17 नवंबर से युवती का फोन बंद आने लगा। इसी बीच शुभम को खबर मिली कि उसकी होने वाली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
शुभम जब युवती के घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी कुछ दिनों से घर से गायब है। परिजनों ने यह भी बताया किया कि युवती अपने साथ उपहार, नकदी और घर के गहने लेकर गई है। वहीं शुरुआत में परिवार लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत करने से कतराता रहा।
शुभम के परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। इसकी जानकारी युवती के प्रेमी को हुई तो उसने शुभम के पिता को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी। उसने कहा, लड़की पहले से ही मेरी है। उसके घरवालों ने जबरदस्ती शादी तय की थी। वह अब मेरे साथ है और हमेशा मेरे साथ रहेगी। पुलिस में कोई कार्रवाई की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मामले में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच जारी है। सबूतों और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: चीन को मिला सोने का खजाना, कीमत जोड़ते हुए फेल हो जाएंगे बड़े-बड़े धुरंधर
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…