लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शादी के नाम पर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक के साथ शादी की आड़ में लाखों रुपये की ठगी की गई। यह घटना मेरठ रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुई, जो शादी न हो पाने की परेशानी के चलते अपने […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शादी के नाम पर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक के साथ शादी की आड़ में लाखों रुपये की ठगी की गई। यह घटना मेरठ रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुई, जो शादी न हो पाने की परेशानी के चलते अपने दोस्त की सलाह पर कुशीनगर आया था। युवक का कहना है कि उसकी शादी की उम्र निकलती जा रही थी, लेकिन विवाह नहीं हो पा रहा था। इस पर उसने कुशीनगर के एक दोस्त से अपनी परेशानी शेयर की, जिसने शादी कराने का भरोसा दिया। हालांकि युवक का शादी करने का अरमान उस पर ही उल्टा पड़ गया।
दोस्त ने कुशीनगर बुलाकर एक लड़की की तस्वीर दिखाई, जो युवक को पसंद आ गई। इसके बाद दोनों की शादी कुशीनगर के एक मंदिर में कराई गई। युवक का कहना है कि शादी के लिए उससे पहले ही मोटी रकम वसूली गई थी। वहीं शादी की रस्में पूरी होते ही ठगी का खेल शुरू हो गया। युवक के अनुसार, फेरे पूरे होने के बाद वह काफी खुश था और इसलिए सजग नहीं था। इस बीच उसकी नई नवेली दुल्हन ने शादी में मिले करीब एक लाख रुपये की नकदी, लाखों के जेवर और बाकी कीमती सामान लेकर भाग गई ।
बता दें दुल्हन ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और चुपचाप मंडप से निकल गई। कुछ ही देर बाद दुल्हन के साथ आए बाकी लोग भी वहां से फरार हो गए। वहीं जब तक युवक को ठगी का एहसास हुआ, सभी आरोपी फरार हो चुके थे। घटना के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में इस गिरोह के कुछ ठिकानों का सुराग मिला है और ठगों की पहचान की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस गैंग ने अन्य जगहों पर भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: कुत्ता अगर आप पालते है तो हो जाए सावधान, इस मामला को जानकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे