Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दुल्हा बना पौधा…बाराती वन विभाग, फिर यूं निकली बारात…

दुल्हा बना पौधा…बाराती वन विभाग, फिर यूं निकली बारात…

लखनऊ: पर्यावरण की रक्षा के लिए 1 से 7 जुलाई तक वन विभाग की तरफ से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
Van Mahotsav 2024
  • July 5, 2024 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: पर्यावरण की रक्षा के लिए 1 से 7 जुलाई तक वन विभाग की तरफ से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत वन विभाग की ओर से आगरा ताजगंज शिल्पग्राम अमर विलास होटल से ताज नेचर पार्क तक बैंड बाजों के साथ पौधों की बारात निकाली गई. इस बारात में दूल्हा बने पौधे, जबकि बाराती आगरा वन विभाग के कर्मचारी. इसके अलावा इसमें स्कूली बच्चों और पर्यावरण संरक्षण संस्थाओं ने भी भाग लिया है. वहीं ताज नेचर के पार्क पर पौध भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वहीं इस संबंध में आगरा डीएफओ आदर्श कुमार ने कहा कि मानसून के सीजन में 1 से 7 जुलाई तक हर साल वन महोत्सव आयोजित किया जाता है. इस साल आगरा जनपद को 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है जिसमें वन विभाग 15 लाख पौधे अकेले लगाएगा. इसमें 25 अन्य सहयोगी विभागों को भी शामिल किया गया है जो नर्सरी से पौधे लेकर वृक्षारोपण का काम कर रहे हैं. हमने करीब से देखा कि इस साल गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़े हैं और लगातार गर्मी बढ़ रही है. पौधों की बहुत कमी हो रही है. इस कमी को पूरा करने के लिए पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी पेड़ बचाना है. इस बार “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” का नारा दिया गया है.

एक पेड़ मां के नाम

आगरा रेंज ऑफिसर दिशा सिंह ने इस मामले में कहा कि इस बार देश के पीएम के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश दिया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह एक पेड़ अपनी मां के नाम से अवश्य लगाए, ताकि हमें पौधों से उतना ही लगाव हो जितना की मां से. गर्मी में ज्यादातर लोग AC का इस्तेमाल कर रहे हैं जो वातावरण के लिए बहुत नुकसानदायक है. धीरे-धीरे पेड़ कम होते जा रहे हैं और गर्मी बढ़ती जा रही है.

Also read…

Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ

Advertisement