नई दिल्ली: दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के लिए एक खबर है. इस पूरे मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बीपीएससी एग्जाम पूरी तरह से स्वतंत्र है. सरकार ने खुली छूट दे दी है. उन्हें (आयोग को) निर्णय लेना चाहिए. वह छात्रों के संबंध में कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. वही तय करेंगे कि छात्रों का हित क्या है.
सम्राट चौधरी मंगलवार (31 दिसंबर) को पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आये थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नवीन किशोर सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. लौटते समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में उक्त बयान दिया.
बता दें की 70th BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का धरना जारी है. आज (मंगलवार) 14वां दिन है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से कराए जाए. वह दिल्ली से पटना आये हैं. हम एक साथ आना चाहते हैं और उनके सामने अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं.’ उन्हें पूरे मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, परीक्षा रद्द करें, जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. कल (सोमवार) जब हमारा प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिला तो उन्होंने कहा कि हम सीएम से मुलाकात कराने का प्रयास करेंगे.
अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्य सचिव से बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है. मुख्य सचिव ने हमारी सारी बातें सुनीं. खैर उम्मीद है कि कोई निर्णय लिया जाएगा. हमने मुख्य सचिव से अपील की है कि पूरी प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाये, परीक्षा में हुई गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये, अभ्यर्थियों पर दर्ज मामले वापस लिये जाये, अभ्यर्थियों पर अत्यधिक बल प्रयोग में शामिल कर्मियों पर कार्रवाई की जाये. दिवंगत सोनू कुमार के परिवार के लिए मुआवजा की मांग है.
Also read…
चुनाव आयोग आज दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इसके लिए…
दिल्ली NCR इन दिनों सर्दी की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान…
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…