नई दिल्ली: हाल ही में एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, जहां एक बच्ची से ट्रेन की खिड़की के पास बैठे हुए उसका फोन छीन लिया गया। वहीं घटना के दौरा बच्ची अपने फोन पर कुछ देख रही थी, तभी एक शख्स अचानक खिड़की से उसका फोन छीनकर भाग जाता है। वीडियो देर रात का है और ट्रेन किसी रेलवे स्टेशन का खड़ी दिखाई दे रही है। इसमें दो बच्चियां ट्रेन की सीट पर बैठी नजर आती हैं, जिनमें से एक खिड़की के पास बैठी हुई है। इसी दौरान एक व्यक्ति अचानक ट्रेन की खिड़की के बाहर से हाथ डालकर बच्ची का फोन छीनने की कोशिश करता है।
इस दौरान बच्ची उस समय कुछ समझ पाती और मम्मी-मम्मी छिलने लगती है, लेकिन उतने में ही चोर तेजी से फोन छीनकर भाग जाता है। बता दें यह पूरी घटना कुछ ही पलों की है, जो कैमरे में कैद हो जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची फोन को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाती है, ‘मम्मी मेरा फोन, मेरा फोन ले गया!’ लेकिन उसकी कोशिशें नाकाम साबित होती हैं और चोर आसानी से फरार हो जाता है। इस वारदात के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया, जहां ये तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘ट्रेन में चढ़ते समय सावधानी बरतें।’ हालांकि यह वीडियो किस स्थान का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन लोगों में इसे लेकर भारी चिंता देखी जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करते समय अपने सामान और सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Kiss किया तो मेरी मौत हो जाएगी, इस लड़की की अजीब बिमारी जानकर उड़ जाएंगे होश , लड़को के सामने रखी शर्त
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…