लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की कथित तौर पर ‘झूठी शान की खातिर’ हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि लक्ष्मणपुर मटेही गांव के निवासी नईम खान ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी। जानकरी के अनुसार, नईम ने पहले अपनी बेटी का गला काटा और फिर उसके शव के हाथ और पैर अलग कर दिए। वहीं हत्या के बाद आरोपी शव के पास बैठा रहा। बता दें, इस क्रूर हत्या के पीछे का कारण बेटी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतका पहले भी दो बार घर से भाग चुकी थी, जिसके चलते उसके पिता को उस पर शक बना हुआ था। आरोपी का मानना था कि उसकी बेटी का आचरण उसके बाकी बच्चों पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है। वहीं इस आशंका में पिता ने अपनी बेटी की जान ले ली।
पुलिस के अनुसार, मृतका के प्रेमी को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका था और उसके खिलाफ नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी नईम ने पूछताछ के दौरान अपनी बेटी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है और बताया कि उसे डर था कि उसकी बेटी फिर से घर से भाग सकती है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…