नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने कन्या आश्रम के बाथरूम में लोगों की नजरों से छिपकर एक नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद उसने लोगों के डर से नवजात को आश्रम के पीछे जंगल में जाकर फेंक दिया। इसके दूसरे दिन जब मंगलवार को छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और अब आश्रम प्रबंधन सवालों के घेरे में है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा में पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के 100 सीटर कन्या आश्रम का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि इस आश्रम में रहकर एक नाबालिग छात्रा पढ़ाई कर रही थी। इस मामले को लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। छात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सने आश्रम के बाथरूम में ही प्रसव किया और नवजात को जंगल में फेंक दिया। छात्रा की बात सुनकर आश्रम स्टाफ और प्रशासन भी काफी हैरान हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ने नवजात शिशु को जंगल से बरामद किया। रात भर कड़ाके की ठंड के बावजूद भी बच्चा जीवित था और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस खुलासे के बाद आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने कई सवाल उठाये हैं। एक नाबालिग के छात्रा गर्भवती होने के बाद भी आश्रम प्रशासन को इतनी बड़ी बात की जानकारी कैसे नहीं हुई?छात्रा की देखभाल और स्वास्थ्य की जांच के लिए आश्रम में क्या व्यवस्था है? इस घटना पर गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। आश्रम की अधिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…