Advertisement

प्यार में साइमा से शालिनी बनी युवती, फिर हिंदू लड़के से रचाई शादी, अब सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में साइमा से शालिनी बनी युवती की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. साइमा को अपने ही गांव के विपिन नाम के हिंदू लड़के से बेपनाह मोहब्बत हो गई, लेकिन जब पूरी बात साइमा के घरवालों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया और […]

Advertisement
प्यार में साइमा से शालिनी बनी युवती, फिर हिंदू लड़के से रचाई शादी, अब सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार
  • March 25, 2023 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में साइमा से शालिनी बनी युवती की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. साइमा को अपने ही गांव के विपिन नाम के हिंदू लड़के से बेपनाह मोहब्बत हो गई, लेकिन जब पूरी बात साइमा के घरवालों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया और साइमा की शादी एक उम्र दराज व्यक्ति से फिक्स कर दी. फिर साइमा ने अपने परिवार वालों से बगावत करने के बाद वो घर छोड़कर थाने पहुंच गई. जहां साइमा, विपिन से शादी करने के लिए पुलिस से जिद करने लगी।

इसके बाद साइमा ने हिंदू धर्म के लड़के विपिन से विवाह कर ली. वहीं दोनों अपनी जान का खतरा बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि साइमा ने अगस्त मुनि आश्रम में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शालिनी रख लिया और विपिन उर्फ शरद से विवाह कर ली. अगस्त मुनि आश्रम में “पंडित के.के शंखधर” ने साइमा का शुद्धिकरण कर हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी करवाई.

विपिन ने बरेली में साइमा से की शादी

पुलिस ने विपिन उर्फ शरद को कॉल करके पूरी बात बताई और साइमा से शादी करने को कहा. इसके बाद विपिन बरेली पहुंचा और साइमा से शादी कर ली. विपिन का कहना है कि साइमा के परिवार वालों ने धमकी दी है कि अगर तुम वापस घर आ गए तो तुम्हें जान से मार देंगे। साइमा उर्फ शालिनी का कहना है कि पिछले 6 साल से हम लोग एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं. शालिनी का कहना है कि वो अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर विपिन उर्फ शरद से विवाह की है।

इस संबंध में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए इस मामले का पता चला है, जिसमें एक युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के के साथ शादी की है. उसने सुरक्षा की गुहार लगाई है और दोनों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां है और ना ही कोई शिकायत मिली है. अगर वह मिलती है तो उन दोनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement