देहरादून: उत्तराखंड के पतरामपुर रेंज में गन्ने के खेत में एक घायल गुलदार मिला है जिसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए रानीबाग ले जाया गया है. इन दिनों लेपर्ड और बाघ के हमले करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. वहीं वन विभाग को खेत में घायल गुलदार होने की खबर मिली थी, जिसके […]
देहरादून: उत्तराखंड के पतरामपुर रेंज में गन्ने के खेत में एक घायल गुलदार मिला है जिसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए रानीबाग ले जाया गया है. इन दिनों लेपर्ड और बाघ के हमले करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. वहीं वन विभाग को खेत में घायल गुलदार होने की खबर मिली थी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और उसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह गुलदार उत्तराखंड के पतरामपुर रेंज के अंतर्गत एक गन्ने के खेत में घायल अवस्था में पड़ा था जो चलने में बेहद असमर्थ दिख रहा था. इसी वजह से घायल गुलदार एक ही जगह बैठा हुआ था और वह कमजोर हालत में दिखाई दे रहा था. इस घायल गुलदार पर पास के रहने वाले एक ग्रामीण की नजर पड़ी तो वो बहुत डर गया. इसके बाद इसकी जानकारी उसने वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
इस संबंध में रेंज अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि पतरामपुर रेंज के अंतर्गत एक गन्ने के खेत में ग्रामीणों को गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि यह गुलदार उठने में असमर्थ दिखाई दे रहा. इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर घायल गुलदार को इलाज के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर लाया गया जिसकी उम्र एक साल के आसपास है. उन्होंने कहा कि यह गुलदार किस वजह से घायल हुआ है. जांच के बाद कुछ साफ हो जाएगा।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन