नई दिल्ली: दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-495 को बोर्डिंग से ठीक पांच मिनट पहले रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों में भारी आक्रोश फैल गया है। इस अचानक लिए फैसले के कारण नाराज यात्रियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर बोर्डिंग गेट के पास जमकर विरोध […]
नई दिल्ली: दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-495 को बोर्डिंग से ठीक पांच मिनट पहले रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों में भारी आक्रोश फैल गया है। इस अचानक लिए फैसले के कारण नाराज यात्रियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर बोर्डिंग गेट के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यात्री एयरलाइन के अधिकारियों पर गुस्से में चिल्लाते हुए “स्पाइसजेट मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे।
एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस रूट पर उड़ान रद्द की गई है। उनके अनुसार, पिछले कुछ महीनों में स्पाइसजेट की कई उड़ानें इस रूट पर बार-बार रद्द की गई हैं, जिससे यात्रियो की नाराजगी बढ़ती जा रही है। वहीं रद्द की गई उड़ानों के कारण यात्रियों को कई बार परेशानी हुई है और उन्हें अपना ट्रेवल प्लान बार-बार बदलना पड़ा हैं।
✈️: SpiceJet is yet again in hot waters with passengers as it allegedly cancelled its flight from Delhi to Darbhanga five minutes before boarding. Passengers shouted “SpiceJet murdabad” in front of the airline team to protest.@flyspicejet #SpiceJet #Delhi #Darbhanga #Flight pic.twitter.com/CKdqk1TSWd
— Safari India (@SafariIndia) September 14, 2024
वहीं, नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा हाल ही में स्पाइसजेट पर कुछ तकनीकी और परिचालन कमियों के कारण बढ़ी हुई निगरानी रखी गई है। इस कारण एयरलाइन को इन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने परिचालन को पूरी तरह बहाल करने में संघर्ष करना पड़ रहा है। बाजार हिस्सेदारी के मामले में स्पाइसजेट वर्तमान में इंडिगो और टाटा की एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस से भी काफी पीछे है। स्पाइसजेट की इस तरह बार-बार उड़ाने रद्द होने के कारण यात्रियों में गुस्सा भर गया है। फिलहाल एयरलाइन के अधिकारियों की तरफ से इस घटना पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन इस तरह की घटनाओं ने यात्रियों का एयरलाइन की सेवाओं के प्रति विश्वास घटा दिया है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में फ्रूट जूस में मिलाता था पेशाब! दुकानदार की गिरफ्तारी से खुला राज