पटना। बिहार में स्वास्थ्य महकमें की बड़ी लापरवाही के कारण एक संवेदनहीन तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में समय से एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक पिता अपने मृतक बच्ची के शव को कंधों पर लेकर भटकता रहा। प्राइवेट एंबुलेंस करने को कहा गया बिहार के स्वास्थ्य महकमे से एक विचलित कर देने वाली तस्वीर देखने […]
पटना। बिहार में स्वास्थ्य महकमें की बड़ी लापरवाही के कारण एक संवेदनहीन तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में समय से एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक पिता अपने मृतक बच्ची के शव को कंधों पर लेकर भटकता रहा।
बिहार के स्वास्थ्य महकमे से एक विचलित कर देने वाली तस्वीर देखने को मिल रही है। अस्पताल द्वारा शववाहन मुहैया नहीं कराने के कारण एक पिता अपने मासूम बच्चे के शव को कंधे पर लेकर भटकता रहा। पिता द्वारा अस्पताल प्रशासन से मृत बच्ची के शव को ले जाने के सवाल पर उन्होंने प्राइवेट एंबुलेंस करने की बात कही।
मृतक बच्ची के पिता ने कहा कि हमें अस्पताल द्वारा शववाहन मुहैया नहीं कराया गया, वहां के अधिकारियों ने कहा कि आपको शव ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस करना पड़ेगा। वहीं जब इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन, वैशाली से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ‘ कहां भटक रहा था, एक बार मेरे ऑफिस में आकर बताता उसको मै मोरचरी दिला देता, हमें इस बारे पर कोई जानकारी नहीं है। ‘
तेजस्वी यादव का है विभाग
बता दें कि बिहार का स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव हैं, जो अपने विभाग को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन हाजीपुर में सरकारी अस्पताल में संवेदनहीनता और लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही है स्वास्थ महकमे को शायद इसकी परवाह नहीं है