लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार सर्दियों का आनंद लेते हुए चने का मज़ा ले रहा था. हालांकि उनको क्या पता था कि उनका ये मज़ा उनके लिए सजा बन सकती है. जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार में तीन लोगों की भुने हुए चने खाने से मौत हो गई है और दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं.
नरसेना थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुरबरवाला गांव में रहने वाले इस परिवार में एक बच्चे की भी जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक 24 नवंबर की शाम को परिवार बाजार घूमने निकला था. इस दौरान परिवार ने एक ठेले वाले से भुने हुए चने खरीद कर खाए. इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने घर में बना हुआ खाना खाया। वहीं अगली ही सुबह 8 वर्षीय बच्चे लविश और 50 वर्षीय दादा कलुआ सिंह की मौत हो गई और आज बहु जोगेन्द्ररी की भी मौत की खबर आमने आई है.
घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू का दी है और मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि मृतकों के परिजनों ने दादा और पोते का शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं बहु जोगेन्द्ररी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा। खाद्य अधिकारी विनीत कुमार ने जानकारी दी है कि चने और खाने के सैंपल को भी जांच के लिए लैब भेजा गया है. अगर खाने में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया पोस्टमार्टम रिपॉर्ट के समाने आने के बाद ये यह साफ़ हो सकेगा कि मौत के पीछे का क्या कारण है.
ये भी पढ़ें: आश्रम वालों ने सेवा करने का रचाया ढोंग, असलियत सामने आई तो निकले चोर
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…
मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…
झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…