Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शादी में मिले म्यूजिक सिस्टम को ऑन करते ही हुआ धमाका, दूल्हे और भाई की मौत

शादी में मिले म्यूजिक सिस्टम को ऑन करते ही हुआ धमाका, दूल्हे और भाई की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां शादी के तोहफे में मिले म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट होने से दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की महज तीन दिनों पहले ही शादी हुई थी. शादी में उसे होम थिएटर […]

Advertisement
  • April 4, 2023 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां शादी के तोहफे में मिले म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट होने से दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की महज तीन दिनों पहले ही शादी हुई थी. शादी में उसे होम थिएटर गिफ्ट में मिला था जिसे चलाते समय धमाका होने से उसकी और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार इस विस्फोट में अन्य चार लोग घायल भी हो गए हैं. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मंगलवार (4 अप्रैल) को दी.

शादी के अगले दिन पसरा मातम

हालांकि अब तक विस्फोट का सही कारण पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला सोमवार को रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव से सामने आया. पुलिस ने कहा है कि जिस कमरे में म्यूजिक सिस्टम रखा गया था उसकी छत और दीवारें विस्फोट के कारण गिर गई थी. राजधानी रायपुर से करीब 200 किमी दूर स्थित रेंगाखर छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है. जहां शुरूआती जांच में सामने आया है कि युवक हेमेंद्र मरावी की एक अप्रैल को ही शादी हुई थी. शादी के तीन दिन बाद घर में मातम पसर गया है.

चार अन्य घायल

पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि जब दूल्हा और पूरा परिवार घर में शादी के तोहफे खोल रहे थे. इसी बीच परिवार को म्यूजिक सिस्टम मिला जिसे बिजली के बोर्ड से जोड़ने के बाद जैसे ही चालू किया गया उसमें धमाका हो गया. धमाके में मौके पर ही दूल्हे और दूल्हे के भाई राजकुमार की मौत हो गई. इतना ही नहीं धमाके में घर के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाके की खबर मिलने के बाद पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं अब तक इस विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है. मौके पर तलाशी के दौरान कोई ज्वलनशील पदार्थ भी नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “


Advertisement