Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वाइपर वाले चचाजान का कारनामा, दिव्यांग बन भीख मांग रहे शख्स को मारा एक डंडा, तुरंत दौड़ने लगा भिखारी

वाइपर वाले चचाजान का कारनामा, दिव्यांग बन भीख मांग रहे शख्स को मारा एक डंडा, तुरंत दौड़ने लगा भिखारी

नई दिल्ली: किसी की सहायता करना सबसे पुण्य का काम होता है. कहा जाता है कि अगर किसी जरूरतमंद की सहायता की जाए तो तीर्थ करने जैसा पुण्य मिलता है. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो लोगों को मूर्ख बनाते हैं. आपने कई भिखारियों को मंदिर या चौक-चौराहे पर देखा होगा. पहले के समय में […]

Advertisement
वाइपर वाले चचाजान का कारनामा, दिव्यांग बन भीख मांग रहे शख्स को मारा एक डंडा, तुरंत दौड़ने लगा भिखारी
  • April 8, 2024 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: किसी की सहायता करना सबसे पुण्य का काम होता है. कहा जाता है कि अगर किसी जरूरतमंद की सहायता की जाए तो तीर्थ करने जैसा पुण्य मिलता है. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो लोगों को मूर्ख बनाते हैं. आपने कई भिखारियों को मंदिर या चौक-चौराहे पर देखा होगा. पहले के समय में जब इंसान पूरी तरह से बेबस हो जाता था तब भीख मांगने का काम करता था. लेकिन आज के समय में यह बिजनेस का रूप ले लिया है।

ऐसे कई मामले सामने देखने मिले हैं, जिसमें भिखारियों की कमाई काफी है. कुछ लोग प्रोफेशनल भिखारी के रूप में काम करते हैं. अगर किसी के हाथ-पैर सही सलामत हैं तो उसे लोग भीख नहीं देते है. यही करण है कि कई लोग दिव्यांग बनने की नाटक करते हैं. हाल ही में भोपाल से एक फ्रॉड भिखारी का मामला सामने आया है, यहां दिव्यांग बनकर लोगों से पैसे मांगता था, लेकिन एक शख्स ने वाइपर से उसे मारा तो उसकी असलियत का पता चला।

करता था लाचार बनने का नाटक

भोपाल के एक रेसिडेंशियल कॉलोनी में एक शख्स पैर से लाचार होने का नाटक करता था. वो घर-घर जाकर भीख मांग रहा था लेकिन एक घर के बाहर खड़े बुजुर्ग ने उसकी नाटक पकड़ ली और उसकी असलियत लोगों के सामने ले आया. एक बुजुर्ग ने सफाई में इस्तेमाल होने वाले वाइपर से फ्रॉड भिखारी को ऐसा मारा कि वो अपने पैरों पर चलने लगा।

यह भी पढ़े-

Faridabad news: बिट्टू बजरंगी को फिर किया पुलिस ने गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यवाही

Advertisement