लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खुटार इलाके से रिश्तों को तार-तार करने वाला एक दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 25 वर्षीय नाती पर अपनी ही नानी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस घटना की पुष्टि पुलिस ने शुक्रवार को की है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी के अनुसार, यह घटना गुरुवार दिवाली रात की है, जब बुजुर्ग महिला अपने घर में सो रही थी। उसी दौरान महिला का नाती अखिलेश कुमार उसे उसके कमरे में ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद अखिलेश ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, जब अपने ही रिश्तेदारों द्वारा महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी की गई हो। बता दें बीते महीने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक पिता पर अपनी बेटी के साथ लगातार चार वर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। इस घटना के खुलासे के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इस दौरान छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पीटीआई को जानकारी दी थी कि आरोपी अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन शिकायत दर्ज होते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक खोज अभियान भी चलाया। इन घटनाएं सामने आना समाज के लिए काफी चिंताजनक है कि कैसे अपने ही रिश्तेदार, जिन पर भरोसा किया जाता है. वहीं ऐसी घटनाओं का अंजाम दे रहे है.
ये भी पढ़ें: J-K : बडगाम में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों को मारी गोली, मचा कोहराम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…