• होम
  • राज्य
  • Video: सालों से बंद था टूटा-फूटा घर, जब दरवाजा खोलते ही जो दिखा…

Video: सालों से बंद था टूटा-फूटा घर, जब दरवाजा खोलते ही जो दिखा…

Viral News: आज के समय में युवाओं के अंदर नशे की लत देखने को मिल रही है. पहले लोग गुटका, बीड़ी, सिगरेट और शराब का नशा करते थे, लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे दुनिया बदलती गई, वैसे-वैसे नशे का तरीका भी बदलता जा रहा है. पहले रईस बाप की औलादों को नशे (ड्रग्स) करते देखा […]

Drugs supply
inkhbar News
  • June 22, 2024 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

Viral News: आज के समय में युवाओं के अंदर नशे की लत देखने को मिल रही है. पहले लोग गुटका, बीड़ी, सिगरेट और शराब का नशा करते थे, लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे दुनिया बदलती गई, वैसे-वैसे नशे का तरीका भी बदलता जा रहा है. पहले रईस बाप की औलादों को नशे (ड्रग्स) करते देखा जाता था, अब वो आम लोगों के पास भी आसानी से पहुंच रहा है.

आज के समय में कई तरह के ड्रग्स उपल्बध हैं. हेरोइन से लेकर स्मैक,चरस, गांजा आदि अब नशेड़ियों के पास आसानी से आ जाती है. इस मामले में पहले पंजाब का नाम आगे था. यहां ड्रग्स लेने वाले युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी, लेकिन समय के साथ बाकी राज्यों में भी अब ड्रग्स लेने वाले युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें सालों से बंद घर के अंदर जो दिखा, उसने सबको पूरी तरह से हैरान कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raju Boxer (@raju.boxer_)

 

हजारो नशे के इंजेक्शंस मिला

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा ये वीडियो जयपुर का है, जिसमें एक घर जो सालों से बंद था. इस घर में कई सालों से कोई नहीं गया था. जब घर के दरवाजा खोला गया तो लोग पूरी तरह से हैरान हो गए. अंदर कई तरह के नशे के इंजेक्शन मिले. हैरानी की बात यह है कि सभी इंजेक्शन इस्तेमाल किए हुए थे. यानी इस घर का इस्तेमाल लंबे समय से नशे के अड्डे के रूप में किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें…

केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल