हाथरस वाले बाबा की कृपा से निकलता है दिन, अखिलेश यादव का Video Viral

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पहली FIR दर्ज कर ली है। वहीं भोले बाबा अब तक फरार है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भोले बाबा यानी नारायण हरि को महान बताते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में अखिलेश ये दावा करते हैं कि हाथरस वाले बाबा की कृपा से ही धूप निकला है।

अखिलेश का वीडियो वायरल

बता दें कि यह वीडियो तब का है जब अखिलेश यादव उनकी सत्संग में शामिल हुए थे। वीडियो में अखिलेश कह रहे हैं कि नारायण साकार हरि जी के कृपा से जहां कल बिल्कुल दिन नहीं खुला था। लेकिन आज उनकी कृपा की वजह से बादल छंट गए हैं, धुंध हट गई है और हम लोगों को आपके दर्शन से राहत मिल रही है। आपकी कृपा सब पर बनी रहें, इसी में सभी की भलाई है।

नारायण हरि सूरजपाल की कृपा से दिन निकल रहा है। गूगल पर दिख रहा है! सबका कल्याड़ हो रहा है। कल #हाथरस में भी कल्याड़ हुआ। #अखिलेशयादव
जी का सौभाग्य!👇
pic.twitter.com/4warZigFVG

— डॉ रमाकान्त राय (@RamaKRoy) July 3, 2024

कौन हैं भोले बाबा?

भोले बाबा का असली नाम सूरज पाल है और वह एटा जिले के बहादुर नगरी गांव का रहने वाला है। बाबा की शुरूआती पढ़ाई एटा में ही हुई थी। बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी लग गई। यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी के दौरान उसके ऊपर यौन शोषण का केस दर्ज हुआ, जिसमें नौकरी चली गई। जेल से छूटने के बाद उसने अपना नाम बदलकर नारायण हरि उर्फ साकार विश्वहरि रख लिया। लोग उसे भोले बाबा कहकर बुलाने लगे। सत्संग में उसकी पत्नी भी साथ में रहती है।

 

रक्षक या भक्षक…हाथरस में 121 लोगों की मौत का जिम्मेदार बाबा कब होगा गिरफ्तार?

Tags

hathras stampedehindi newsinkhabarlatest india news updatesअखिलेश यादवउत्तर प्रदेशसत्संगहाथरस वाले बाबा
विज्ञापन