लखनऊ। उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता माफिया अतीक अहमद के लिए आज का दिन जिंदगी का सबसे काला दिन साबित हुआ है। आज अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने पुलिस को अतीक अहमद की सात दिन की रिमांड दे दी है। वहीं दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ की टीम ने माफिया के तीसरे नंबर के बेटे और पांच लाख के इनामी असद को एनकाउंटर में मार गिराया है।
यूपी पुलिस की टीम गैंगस्टर अतीक अहमद को लेने 11 अप्रैल को गुजरात के साबरमती जेल पहुंची थी। यहां से अतीक को लेकर पुलिस का काफिला प्रयागराज पहुंची, बीच में अतीक के तरफ से ये बयान दिया गया कि, पुलिस पहले ही उसको मिट्टी में मिला चुकी है और अब उसे रगड़ा जा रहा है। फिर इसके बाद आज जब इसे प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया गया तो इसकी तबियत बिगड़ गई थी। इसके पीछे का कारण उसकी नींद पूरी नही होना बताया जा रहा था। अब कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 7 दिन के पुलिस रिमांड का फैसला सुनाया है।
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि असद अहमद ने ही उमेश पाल पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थी।
यूपी एसटीएफ लगातार असद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। दोनों पुलिस को चकमा देकर लगातार अपना पता बदल रहे थे। इस बीच पुलिस को इनकी लोकेशन झांसी में मिली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को मार गिराया। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश हुई थी, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी थी।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…