Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून: पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी बीच मौसम विभाग द्वारा सोमवार (24 जुलाई) से उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर बारिश के कारण भूस्खलन होने के आसार हैं. साथ ही कई स्थानों पर हो रही […]

Advertisement
Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
  • July 24, 2023 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी बीच मौसम विभाग द्वारा सोमवार (24 जुलाई) से उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर बारिश के कारण भूस्खलन होने के आसार हैं. साथ ही कई स्थानों पर हो रही बारिश के कारण पहले ही सड़क यातायात बाधित हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारीयों ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाए.

टोंस नदी खतरे के निशान से ऊपर

उत्तरकाशी में टोंस नदी का खतरे के निशान को पार कर गई है. इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. साथ ही नीचले इलाकों में रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है.

भूस्खलन से आवगमन बाधित

उत्तराखंड के टिहरी जिले के लछमोली जामणीखाल मार्ग बगवालधर के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से सड़क यातायात बाधित हो गया है. इसके अलावा बारिश के कारण भूस्खलन होने से प्रदेश के कई अन्य NH भी बंद हो गए है. यातायात बाधित होने से कई लोगों के फसें होने की खबर आ रही है.

सभी 13 जिलों में है बारिश का अलर्ट

IMD ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक बारिश की संभावना हैं. बता दें कि पहले ही अल्मोड़ा में सामान्य से 137 फीसदी बारिश अधिक हुई है. ऐसे में यहां भूस्खलन की सम्भावना बनी हुई है.

प्रशासन है अलर्ट पर

प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सम्बंधित नोडल अधिकारी को चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बाधित होने पर तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया गया है.

Gyanvapi Masjid Survey: फव्वारा या शिवलिंग? ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वे शुरू, वाराणसी पहुंची 30 सदस्यी ASI टीम

Advertisement