नई दिल्ली: चेन्नई की एक स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी, टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए अनूठा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के प्रतीक के रूप में 28 कारें और 29 बाइक उपहार के रूप में दी हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीधर कन्नन ने बताया कि कर्मचारियों को हुंडई, टाटा, मारुति सुजुक और मर्सिडीज बेंज जैसी नई कारें गिफ्ट की गई हैं।
श्रीधर कन्नन ने आगे कहा, “हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। कंपनी की सफलता के पीछे उनके प्रयासों का योगदान है और हम उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना चाहते थे।” बता दें कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी हैं, जो साधारण परिवारों से आते हैं। कन्नन ने बताया कि कंपनी उनके योगदान को सर्विस और साल में की गई परफॉरमेंस के आधार पर मापती है। उन्होंने कहा, “हम उन कर्मचारियों का चयन करते हैं जो प्रेरित होते हैं और जिनके लिए कार या बाइक खरीदना एक सपना होता है।”
इस पहल के तहत, कंपनी ने पहले भी कर्मचारियों को बाइक उपहार में दी थी और पिछले साल दो कर्मचारियों को कार दी थी। अब इस वर्ष 28 कारें उपहार में दी गईं हैं, जिनमें मारुति सुजुकी, हुंडई और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं। कन्नन ने यह भी बताया कि कंपनी शादी करने वाले कर्मचारियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। पहले यह सहायता 50,000 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। उनका मानना है कि इस प्रकार के प्रयासों से कर्मचारियों के मनोबल और उत्पादकता में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें: निखिल आनंद ने पप्पू यादव पर बोला हमला, बताया सड़क छाप लफुआ
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…