लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। हाथरस के बागला डिग्री कालेज प्रोफेसर ने पास करने के नाम पर कई छात्राओं के साथ संबंध बनाये हैं। प्रोफेसर का 59 वीडियो है। तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रोफ़ेसर के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस के पास मौजूद एक वीडियो में प्रोफ़ेसर कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता हुआ दिख रहा है। वीडियो में छात्रा उससे कहती है कि नौकरी लगवा दीजिए। जिसमें प्रोफ़ेसर कहता है कि चिंता मत करो नौकरी लगवा दी जाएगी। प्रोफ़ेसर छात्राओं को आश्वासन देता था कि अच्छे नंबरों से पास करवा देगा, जिसके बाद वह झांसे में आ जाती थी।
खुद ही बनाता था वीडियो
पुलिस का कहना है कि प्रोफ़ेसर खुद ही ऑफिस के अंदर वीडियो बनाता था। वह मोबाइल को इस तरह से सेट करके रखता था कि पूरी वीडियो सही से बन सके। दोनों के चेहरे उसमें दिखे। प्रोफ़ेसर के मोबाइल से उसके 59 वीडियो सामने आये हैं। बताया जा रहा है कि प्रोफ़ेसर के फ़ोन से किसी ने यह वीडियो वायरल कर दिए।
सीएम योगी गुस्से में
प्रोफेसर रजनीश कुमार हाथरस के चमन बिहार कॉलोनी में रहता है। उसने एक प्ले स्कूल खोला है। उसके काले कारनामे की गूंज हाथरस में नहीं बल्कि लखनऊ तक पहुंच गई है। सीएम योगी ने इस मामले में संज्ञान लिया है और पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने धमकी की है कि 5 दिनों के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।