मुलायम-मायावती से लेकर अखिलेश तक को पछाड़कर बुलडोजर वाले CM ने बना डाला ये रिकॉर्ड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें उन्होंने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती तक को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल सीएम योगी सूबे का सबसे लंबे समय तक बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी लगातार 7 वर्ष 148 दिन तक सीएम बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

अखिलेश-मुलायम काफी पीछे

योगी आदित्यनाथ से पहले कांग्रेस से डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रह चुके हैं। सीएम योगी उत्तर प्रदेश के विधान भवन पर लगातार 8वीं बार ध्वजारोहण करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बने हैं। चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव के आस पास भी नहीं ठहरते। मायावती चार बार यूपी के सीएम के तौर पर शपथ ले चुकी हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव ने तीन बार शपथ ली लेकिन वो योगी की तरह यह कीर्तिमान नहीं बना पाए।

योगी का रिकॉर्ड

बसपा प्रमुख मायावती का पूरा कार्यकाल 7 साल 16 दिन का था। मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री बने और उनका कार्यकाल 6 साल 274 दिन का रहा। योगी से पहले कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी ऐसे सीएम थे जिनके नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनी। उत्तराखंड बनने के बाद योगी प्रदेश के पहले ऐसे सीएम बने जो लगातार दूसरी बार सत्ता में आये।

तेजस्वी को गच्चा देंगे मुकेश सहनी! नीतीश के करीबी मंत्री से मिले तो बढ़ी हलचल

Tags

akhilesh yadavmayawatimulayam singh yadavYogi Adityanath
विज्ञापन