क्लास टीचर ने कर दी क्रूरता की सारी हदें पार, स्टूडेंट बोला-सर प्लीज मत करो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते है। कुछ वीडियो जो आपको हंसाते है, तो कुछ आपको रुलाते है, तो कुछ आपको गुस्सा भी दिलाते है। हाल ही में अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर क्लास एक बच्चे की बुरी तरह […]

Advertisement
क्लास टीचर ने कर दी क्रूरता की सारी हदें पार, स्टूडेंट बोला-सर प्लीज मत करो

Manisha Shukla

  • October 5, 2024 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते है। कुछ वीडियो जो आपको हंसाते है, तो कुछ आपको रुलाते है, तो कुछ आपको गुस्सा भी दिलाते है। हाल ही में अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर क्लास एक बच्चे की बुरी तरह पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप गुस्से से लाल पिले हो जायेंगे।

 

यह घटना अहमदाबाद की बताई जा रही है, जहां एक स्कूल टीचर ने क्लास में एक बच्चे की ऐसी पिटाई की कि उसे देखकर कसाई भी शर्मसार हो जाए। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा शख्स पेशे से प्राइवेट स्कूल का टीचर है जिसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं.

टीचर ने जड़े 11 थप्पड़

वीडियो के पहले हिस्से में टीचर बच्चे को बालों से पकड़कर बेंच से उठाता है और फिर क्लास में अपनी कुर्सी तक घसीटता है. इस दौरान बच्चा खुद को टीचर से बचाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन टीचर उसे जानवरों की तरह दूर ले जाता है. इसके बाद टीचर बच्चे को गर्दन से पकड़ता है और उसका सिर दीवार पर दे मारता है, इससे पहले कि बच्चा इससे बाहर आ पाता टीचर उसके गाल पर एक के बाद एक 11 थप्पड़ मार देता है.

युर्जस ने किया कमेंट

वीडियो को Gopi Maniar ghanghar  नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, वहीं कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा… टीचर को इस हरकत के लिए सख्त सजा मिलनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा… हमारे जमाने में ऐसी पिटाई आम बात थी. टीचर हमें हमारे पिता के सामने इतना पीटते थे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा… ये हैं असली गुरु.

 

यह भी पढ़ें :-

 

कौन थीं वो देवी, जिसने महादेव को कराया स्तनपान? हलाहल विष की जलन से दिलाई थी मुक्ति

Advertisement