घूमने निकले दादा-पोते की स्कूटी को गाड़ी ने मारी टक्कर, 2 KM तक घसीटता रहा डंपर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां स्कूटी सवार दादा और पौत्र को एक डंपर ने पहले तो टक्कर मार दी फिर उन्हें स्कूटी समेत करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा. राहगीरों ने इस दौरान जब डंपर पर पत्थरों की बारिश की तब वह जाकर रुका. बताया जा रहा है कि चालक ने इस दौरान गाड़ी की गति और बढ़ा दी थी. हादसे के बाद खून से लथपथ दादा-पोती को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

6 वर्षीय मासूम की भी मौत

ये दर्दनाक हादसा महोबा के कबरई रोड कानपुर-सागर हाइवे पर उ समय हुआ जब हमीरपुर चुंगी के पास रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक उदित नारायण चंसोरिया (67 वर्ष) अपने 6 साल के पोते के साथ स्कूटी पर सैर करने निकले थे. दोनों महोबा से कबरई की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनकी स्कूटी की टक्कर डंपर से हो गई. टक्कर में बुज़ुर्ग उदित नारायण को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह से रौंद दिया. वहीं इस हादसे में 6 वर्ष का मासूम स्कूटी सहित डंपर में फंस गया.इस दौरान डंपर उसे तकरीबन 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया.

पत्थर मारने पर रुका डंपर

हादसे के समय स्थानीय लोगों ने बेकाबू डंपर को रोकने का प्रयास किया और उसपर पत्थर मारे. लेकिन ड्राइवर भागने के चक्कर में स्कूटी को घसीटता रहा. पत्थर मारे जाने के बाद ड्राइवर ने गाडी को रोका जसिके बाद स्कूटी में फंसे मासूम को बाहर निकाला गया. पर अफ़सोस हादसे में दोनों की मौत हो गई जिसमें छह वर्षीय मासूम भी शामिल है. सूचना पाते ही परिजन सहित लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुँच गई. दोनों दादा और पौत्र के खून से लथपथ शवों को अस्पताल पहुंछाया गया जिनकी मौत हो गई थी.

वायरल हो रहा है वीडियो

इस दर्दनाक हादसे से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने कब्ज़े में कर लिया है और दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

grandfather died along with grandsonKanpur-Sagar HighwaymahobaRoad accidentTruck dragged scootyUPuttar pradeshvideo viralउत्तर प्रदेशकानपुर-सागर हाइवे
विज्ञापन