Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी ने शव को 10 KM तक घसीटा, रुकी तो बिखरे चिथड़े-चिथड़े

यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी ने शव को 10 KM तक घसीटा, रुकी तो बिखरे चिथड़े-चिथड़े

लखनऊ: मथुरा जिले से दिल्ली के कंझावला जैसा हादसा सामने आया जहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्विफ्ट कार ने एक शव को बुरी तरह से घसीटा. गाड़ी ने इस दौरान युवक के शव को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटा। जब यह गाड़ी मांट टोल प्लाजा पर रुकी तो सिक्योरिटी गार्ड के सामने भयावह नजारा था. […]

Advertisement
  • February 7, 2023 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: मथुरा जिले से दिल्ली के कंझावला जैसा हादसा सामने आया जहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्विफ्ट कार ने एक शव को बुरी तरह से घसीटा. गाड़ी ने इस दौरान युवक के शव को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटा। जब यह गाड़ी मांट टोल प्लाजा पर रुकी तो सिक्योरिटी गार्ड के सामने भयावह नजारा था. सिक्योरिटी गार्ड ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शत-विक्षत हुआ शव

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स कटाने के लिए एक स्विफ्ट कार रुकी. इसी बीच मथुरा के थाना मांट इलाके में मौके पर खड़े टोलकर्मियों की नजर एक कार पर पड़ी। इस गाड़ी के पीछे शत-विक्षत शव फंसा हुआ था. इस मंजर को देख कर हर कोई हैरान रह गया है. जानकारी के अनुसार इस शव को कई किलोमीटर दूर तक घिसटते रहने के कारण उसके चिथड़े-चिथड़े हो चुके थे.लोगों ने मौके पर इस गाड़ी को रोक लिया. इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस भी शव की हालत देख हैरान हो गई

सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशन ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 106 पर जूता, मोबाइल और बॉडी के अवशेष पड़े मिले. आशंका है कि यह हादसा इसी जगह हुआ होगा. एसपी के बयान के अनुसार फिलहाल मृतक के शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
स्विफ्ट कार (DL12 CT2125) आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी.

चालक ने जताई अनभिज्ञता

दूसरी ओर कार चालक ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है. उसके अनुसार जब वह यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी चला रहा था तब वहाँ काफी कोहरा था. उसने भी अंदेशा लगाया है कि ये दुर्घटना किसी अन्य वाहन से हुई होगी। इसके बाद शव उसकी गाड़ी में फंस गया होगा. एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है. गौरतलब है कि नए साल के दिन दिल्ली के कंझावला इलाके से इसी तरह की घटना सामने आई थी जिसमें कुछ कार सवार युवकों ने एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद सड़क पर उसे कई किलोमीटर घसीटा था. इस घटना की तुलना भी अब कंझावला मामले से की जा रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement