लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें गुजरात से आए तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई लोग घायल हुए हैं। बता दें सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बस में कुल 50 तीर्थ यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर बुजुर्ग थे और ये सभी अहमदाबाद, गुजरात के चंदौरिया इलाके के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, ये तीर्थ यात्री हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर खुसरो कॉलेज के सामने चल रही रोडवेज बस से उनकी बस जा टकराई। वहीं इस दौरान रोडवेज बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था और तीर्थ यात्रियों की बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके चलते बस रोडवेज बस में जा भिड़ी।
हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, अचानक झटके के कारण बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों के एक-दूसरे से टकराने और सीटों से गिरने की वजह से कई लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें, हाल ही में हरदोई में भी एक भयानक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिसमें सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतकों में 6 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल थे। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
ये भी पढ़ें: आपकी चार पुश्तें भी आ जाएं तो …. आर्टिकल 370 पर अमित शाह की कांग्रेस को खुली चुनौती
गोरखपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुभम के पिता ने बताया कि सगाई…
NDA, जिसे राज्य में महायुति के नाम से जाना जाता है. उसमें भी मुख्यमंत्री बनने…
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार के हलफनामे से संतुष्ट नहीं…
नई दिल्ली: पटना के बिहटा में आज दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों से…
एग फ्रीजिंग को ओसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन के नाम से भी जाना जाता है.यह एक ऐसी प्रक्रिया…
सना खान ने बताया है कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। शुक्रवार को…