धनबाद: झारखंड के धनबाद स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार(31 जनवरी) को लगी भीषण आग में कई परिवार बर्बाद हो गए। इस आग में कुल 15 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। इसी बीच एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। एक ओर जहां धनबाद में आग ने दुल्हन की मां, बहन, दादा और चाची समेत 15 लोगों की जिंदगी छीन ली वहीं दूसरी ओर दुल्हन सात फेरे लेती रही। जब शादी की सारी रस्मों को पूरा करने के बाद नई-नवेली दुल्हन अपनी मां को अंतिम विदाई देने के लिए मोर्चरी पहुंची, तो मां के शव को देखकर वो फूट-फूटकर रोने लगी और वहीं बेहोश हो गई।
अस्पताल में मौजूद पत्रकारों ने बताया कि, जब मां और दादा के अंतिम दर्शन के लिए दुल्हन मोर्चरी पहुंची, तो उसके पिता सुबोध ढाढस बंधाते हुए कह रहे थे कि, ” बेटा तुमको हिम्मत रखना होगा, तुम्हारे ऊपर ही सबकुछ टिका है। अगर तुम हिम्मत हार गई तो हम सभी टूट जाएंगे। ” ऐसी बात कहते हुए सुबोध भी अस्पताल में फूट-फूटकर रोने लगे।
दरअसल शादी के दौरान दुल्हन को बताया ही नहीं गया था कि उसके परिवार की भीषण आग में मौत हो गई है। इस बीच दुल्हन सात फेरे लेती रही और उधर उसके परिवार के 15 लोग बुरी तरह झुलस कर अपनी जान गँवा बैठे।
दुल्हन को केवल इस बात की जानकारी दी गई थी कि उसके घर में आग लग गई है जिससे उसकी माँ घायल हो गई है। ये सुनने के साथ ही उसके चेहरे की हंसी भी ग़ायब हो गई। मंगलवार की रात दुल्हन स्वाति ने विवाह स्थल सिद्धि विनायक में सभी रस्मों के साथ शादी रचाई। इतना सब होता देख दूल्हा स्वाति को टकटकी लगाए देखता रहा। आंखें बार-बार मां, भाई और अन्य को तलाश रही थीं लेकिन दुल्हन के विवाह के समय कोई भी नज़र नहीं आ रहा था। घटना को भांपते घर के कुछ सदस्यों के आग्रह पर न द्वारचार हुआ न जयमाला सीधा शादी की रस्में शुरू हो गईं।
शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे यह भीषण आग लगी थी। इस अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध लाल की बेटी के मंगलवार के दिन ही शादी थी। हजारीबाग और बोकारो से उनके घर में रिश्तेदार आए हुए थे। इस दौरान करीब 15 लोग इस भीषण आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं।
धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने जानकारी दी कि अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान यह पूरी घटना हुई थी। इस दौरान एक छोटी सी चिंगारी से भीषण आग लग गई। यह आग इतनी फैली कि 15 लोग जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार जब अपार्टमेंट में आग लगी तो बिल्डिंग में 100 लोग छत की तरफ भागे। यह सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। हालांकि जिन लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया वह सभी इसकी चपेट में आ गए।
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…