भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शादी के बाद सुहागरात पर एक दुल्हन द्वारा दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर बेहोश करने और घर से लाखों के गहने लूटने का मामला सामने आया है। यह घटना नौगांव थाना क्षेत्र की है, जहां 29 वर्षीय राजदीप रावत की शादी 11 दिसंबर को खुशी तिवारी नाम से हुई थी।
शादी के अगले दिन, सुहागरात के दौरान दुल्हन ने अपने पति राजदीप को एक गिलास दूध दिया। दूध पीते ही राजदीप बेहोश हो गया। जब वह सुबह उठा तो उसने पाया कि उसकी दुल्हन घर से गायब है। यही नहीं, दुल्हन शादी में चढ़ाए गए सोने-चांदी के गहनों और दूल्हे की शादीशुदा बहन के गहनों को भी अपने साथ लेक्रर भाग गई। वहीं नशीला दूध पीने के कारण राजदीप की तबीयत खराब हो गई। उसे परिजनों द्वारा दूल्हे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन खुशी तिवारी, उसके भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित के पिता अशोक रावत ने बताया कि यह रिश्ता पारिवारिक पुरोहित शकुन पाठक ने करवाया था। वहीं शादी से 17 दिन पहले चरखारी के हनुमान मंदिर में दुल्हन और उसके परिजनों से मुलाकात करवाई गई थी। लड़की पक्ष ने लड़की की मां की खराब तबीयत का हवाला देते हुए जल्द शादी करने का आग्रह किया। इसके बाद 11 दिसंबर को शादी धूमधाम से हुई, लेकिन महज 24 घंटे के भीतर दुल्हन ने घर को लूटकर फरार होने की योजना बना ली। हालांकि पुलिस इस घटना के बाद आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: मजे से झूला झूल रही थी बच्ची फिर हुआ बड़ा हादसा, सुनकर कांप जाएगी रूह
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…