दुल्हन ने दी चकमा: गया में नकली शादी कर घर के कीमती और कैश लेकर हो गई रफूचक्कर

पटना: महेंद्र कुमार नाम का एक युवक रोजगार के सिलसिले में बिहार के गया शहर के पहाड़पुर में रह रहा था, जो यूपी का रहने वाला है. वो ठगी का शिकार हुआ है.

Advertisement
दुल्हन ने दी चकमा: गया में नकली शादी कर घर के कीमती और कैश लेकर हो गई रफूचक्कर

Deonandan Mandal

  • September 28, 2024 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना: महेंद्र कुमार नाम का एक युवक रोजगार के सिलसिले में बिहार के गया शहर के पहाड़पुर में रह रहा था, जो यूपी का रहने वाला है. वो ठगी का शिकार हुआ है. बताया जा रहा है कि उसके मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आया और कहा कि तुम शादी कर लो. 30 वर्षीय महेंद्र कुमार की शादी नहीं हुई थी इसलिए वो शादी करने का मन बना लिया. महेंद्र कुमार को 22 वर्षीय जुली कुमारी नाम के एक युवती से शादी कराने की बात कही गई. साथ ही शादी की तिथि तय कर ली गई और महेंद्र से जुली बात करने लगी.

25 सितंबर को महेंद्र और जुली शादी कोर्ट में तय की गई. नकली शादी कोर्ट में करा दी गई तब तक महेंद्र कुमार को कुछ भी पता नहीं चला. वो समझ रहा था कि उसकी शादी अब हो गई है. शादी के बाद दुल्हन की जिद्द करने पर वह शहर के एक मॉल में शॉपिंग करने गया, जहां 9 हजार रुपये से अधिक की खरीदारी की और कुछ अन्य सामान खरीदने के लिए दुल्हन ने 20 हजार रुपये कैश ले ली. इसके बाद नकली दुल्हन कैश और सामान लेकर रफूचक्कर हो गई.

पीड़ित ने दर्ज कराई केस

इस मामले में पीड़ित दूल्हा महेंद्र कुमार ने कोतवाली थाने में दुल्हन सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई है. जिसमें दुल्हन जुली कुमार, बाराचट्टी की रहने वाली समुंद्री देवी, खटकाचक का रहने वाला लाला, परैया का रहने वाला रंजीत पासवान और नरेश मांझी के खिलाफ केस दर्ज हुई है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपी समुंद्री देवी, नरेश मांझी और रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लाला और जुली कुमारी फरार है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Advertisement