देहरादून: उत्तराखंड के मसूरी में एक युवक द्वारा शादी के लिए की गई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें युवक ने झूठ बोलकर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक परिवार को झांसे में ले लिया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारी होने का दावा कर एक लड़की को शादी के लिए फंसाने की कोशिश की, लेकिन उसकी असलियत सामने आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।
बता दें, युवक मूल रूप से जयपुर के प्रागपुरा इलाके का रहने वाला है और असलियत में वह सुनील कुमार मसूरी में एक किराने की दुकान पर काम करता था। शादी की मंशा से उसने खुद को राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल, फिर अलवर में आयकर विभाग में अधिकारी और आखिर में आईपीएस अधिकारी बताने का नाटक किया। इतना ही नहीं इस नाटक को सच साबित करने के इसके लिए सुनील ने मसूरी में आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर के बाहर तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था. वहीं इन तस्वीरों को देखकर लड़की के परिवार ने उसे सच्चा अधिकारी मान लिया। इसके आधार पर दोनों की सगाई भी हो गई।
मामला तब सामने आया हुआ जब सुनील ने लड़की के भाई और दोस्तों को घुमाने के लिए कहा। इस दौरान मसूरी के कुछ स्थानीय लोगों से बात करते हुए लड़की के भाई को जानकारी मिली कि सुनील न तो कोई अधिकारी है और न ही आईपीएस अफसर बनने की ट्रेनिंग ले रहा है। असल में वह मसूरी में किराने की दुकान पर काम करता है। यह सुनते ही लड़की के परिवार को सच्चाई का पता चला, जिससे उनके होश उड़ गए।
सगाई तोड़ने के बाद, लड़की के परिवार ने सुनील से सगाई के दौरान दिए गए सामान को लौटाने की मांग की, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद लड़की के पिता बद्री प्रसाद चौहान ने प्रागपुरा पुलिस थाने में सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुनील कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जिस घर में छिपे आतंकी उसे सेना ने उड़ाया, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली घाटी, चारों तरफ भगदड़
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर…
कोरोना के बाद चीन से फैलने वाली नई बीमारी एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने भारत में…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
जस्टिन ट्रूडो ने लगभग एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद सोमवार को अपने…