Muskaans Pregnancy: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में बड़ा मोड़ आया है। मेरठ जेल में बंद मुस्कान प्रेग्नेंट हो गई है। डॉक्टर ने उसकी प्रेगनेंसी कन्फर्म कर दी है। 2 दिन पहले उसकी तबियत बिगड़ी थी। डॉक्टर ने कहा है कि बैरक में उसका ख्याल रखा जा रहा है। सवाल तो ये भी उठने लगा है कि मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है?
उल्टियां कर रही थी मुस्कान
मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिख रहे थे। वह उल्टियां कर रही थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने डॉक्टर बुलाकर उसका टेस्ट कराया। गायनिक टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को आ गई है, इसमें मुस्कान प्रेग्नेंट है। बता दें कि मुस्कान और साहिल 19 मार्च से मेरठ जिला जेल में बंद हैं। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। जेल आने के बाद मुस्कान का प्राथमिक मेडिकल टेस्ट कराया गया था। तब वह पूरी तरह स्वस्थ थी। उसका प्रेग्नन्सी रिपोर्ट तब नेगटिव आया था लेकिन अब प्रेग्नेंसी कन्फर्म है।
क्या है मामला
बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 12 दिन के लिए हनीमून मनाने चली गई।
प्रयागराज में दरगाह पर झंडा फहराने वाला CM की जाति का… अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा हमला