हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। टिकट को लेकर बगावत का दौर भी शुरू हो गया है। 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जैसे ही सामने आई बीजेपी में भगदड़ मच गई। अब तक कई बड़े इस्तीफे हो चुके हैं। अब देश की चौथी सबसे अमीर महिला […]
हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। टिकट को लेकर बगावत का दौर भी शुरू हो गया है। 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जैसे ही सामने आई बीजेपी में भगदड़ मच गई। अब तक कई बड़े इस्तीफे हो चुके हैं। अब देश की चौथी सबसे अमीर महिला ने भी बगावत कर दी है।बीजेपी से टिकट न मिलने पर सावित्री जिंदल ने हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
सावित्री जिंदल ने गुरूवार को कहा कि अब मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। सावित्री जिंदल मशहूर उद्योगपति व कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हरियाणा सीट पर उनका मुकाबला अब बीजेपी के मंत्री कमल गुप्ता से होगा। बीजेपी की लिस्ट में सावित्री जिंदल का नाम न देखकर उनके समर्थक भड़क गए हैं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की गुजारिश की जो सावित्री जिंदल ने मान ली है। बता दें कि सावित्री जिंदल हिसार की रहने वाली हैं। वो स्टील किंग के नाम से प्रसिद्ध रहे ओपी जिंदल की पत्नी हैं। फॉर्च्यून इंडिया के सबसे अमीर महिला की लिस्ट में सावित्री जिंदल चौथे नंबर पर आती हैं।