Dhaulpur News: राजस्थान के धौलपुर में एक ऐसा गांव है, जहां के रहने वाले लोग एक दिन घर की रसोई में खाना नहीं पकाते हैं। खाना बनाने के लिए गांव वाले घर से बाहर खेत में जाते हैं, वहां सभी सामान को इकट्ठा कर और चूल्हा जलाकर खाना बनाते हैं। इस गांव में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। गांव वालों को विश्वास है कि ऐसा करने से वह किसी भी तरह की मुसीबत और आपदा से सुरक्षित बचे रहेंगे।
लुहरी गांव में इस मान्यता को आगे बढ़ाने के लिए गांव के नौजवान लोग भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। गांव के सभी परिवार इस भीषण गर्मी की धूप में खेतों में जाकर तरह-तरह के व्यंजन जैसे खीर-पूड़ी, हलवा बनाते हैं और सभी मिलकर खाते हैं। गांव वाले खाना बनाने के दौरान पूजा करते हैं और बाद में खेतों में बनाए गए खाने को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। गांव की तरफ से किए गए इस कार्यक्रम में गांव से बाहर के लोग भी हिस्सा लेते हैं। 200 वर्षों पुरानी इस मान्यता को गांव में आए एक बाबा की वजह से मानते हैं।
इतनी भीषण धूप में भी यह परंपरा सालों से बने रहने के पीछे की वजह गांव वालों का विश्वास है। गांव वालों का ऐसा मानना है कि गांव में 200 साल पहले एक बाबा आए थे। बाबा ने कहा था कि अगर गांव के सभी लोग किसी एक दिन अपनी रसोई से बाहर खाना बनाकर सभी गरीबों को खाना खिलाएंगे तो यह गांव सभी तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचा रहेगा। गांववाले वैशाख महीने के आखिरी सोमवार को घरों से बाहर निकलकर इस मान्यता को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
यह भी पढ़े-
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…