लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सरफराज को लखनऊ साईबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर किया गया है। यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी ने सीएम को धमकी दी थी.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को तीन दिनों के भीतर दो बार मारने की धमकी दी गई थी. 8 अगस्त से पहले 2 अगस्त को भी सीएम योगी को धमकी मिली थी. साथ ही उन्हें यूपी चुनाव से पहले भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि, गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार यानी 13 अगस्त को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसमें सीएम योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इसके बाद से ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, अब जाकर आज यानी 14 अगस्त को आरोपी सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान सरफराज के रुप में की गई है। बता दें कि लखनऊ साईबर सेल ने आरोपी सरफराज को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर किया है। यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी ने सीएम को धमकी दी थी.
सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…