CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल कर रही थी तलाश

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सरफराज को लखनऊ साईबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर किया […]

Advertisement
CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल कर रही थी तलाश

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 14, 2022 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सरफराज को लखनऊ साईबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर किया गया है। यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी ने सीएम को धमकी दी थी.

सीएम योगी को मारने की दी थी धमकी

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को तीन दिनों के भीतर दो बार मारने की धमकी दी गई थी. 8 अगस्त से पहले 2 अगस्त को भी सीएम योगी को धमकी मिली थी. साथ ही उन्हें यूपी चुनाव से पहले भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि, गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

देवेंद्र तिवारी के घर पर मिला धमकी भरा पत्र

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार यानी 13 अगस्त को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसमें सीएम योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इसके बाद से ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, अब जाकर आज यानी 14 अगस्त को आरोपी सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी

दरअसल, सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान सरफराज के रुप में की गई है। बता दें कि लखनऊ साईबर सेल ने आरोपी सरफराज को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर किया है। यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी ने सीएम को धमकी दी थी.

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी

Advertisement