सीधी पेशाबकांड: दो दिन से बच्चे भूखे हैं… गैस-चूल्हा लेकर सड़क पर बैठी आरोपी प्रवेश की पत्नी

भोपाल: पिछल तीन दिनों से मध्य प्रदेश के सीधी में हुआ पेशाबकांड गरमाया हुआ है. जहां एक ओर मामले में पीड़ित आदिवासी मजदूर के सीएम शिवराज सिंह चौहान पैर धोते नज़र आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर आरोपी प्रवेश पर भी कड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है. पेशाब करने वाले प्रवेश के घर कल बुलडोज़र की कार्रवाई भी देखने को मिली थी जिसके एक दिन बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला का परिवार सड़क पर दिखाई दे रहा है.

पूरे परिवार सड़क पर

आरोपी प्रवेश शुक्ला की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बुलडोज़र की कार्रवाई के बाद आपबीती सुना रही है. मकान का काफी हिस्सा जमींदोज होने के बाद प्रवेश शुक्ला के परिजन अब बाहर रह रहे हैं. आरोपी की पत्नी अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घर के बाहर ही गैस-चूल्हा रखकर बैठ गई है. आरोपी के परिजनों का कहना है कि उनके पास खाने-पीने को कुछ नहीं बचा है जहां उनके साथ सरकार ने बहुत बड़ा अन्याय किया.

NSA के तहत कार्रवाई

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बीते दिन एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति (प्रवेश शुक्ला) दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब कर रहा था. इस वीडियो में दिखाई देने वाला पीड़ित व्यक्ति आदिवासी समुदाय से है जो प्रवेश शुक्ला के पास मजदूरी करता था. वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवेश शुक्ला के खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज़ करने के आदेश दिए हैं. वहीं बुधवार को आरोपी प्रवेश के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी हुई.

कौन है प्रवेश शुक्ला

करीब एक सप्ताह पहले मध्य प्रदेश से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार करता दिखाई दे रहा था. इस वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करता दिखाई दिया था जिसकी पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है. वहीं वीडियो में दिखाई देने वाला पीड़ित आदिवासी समाज से है. कुबरी निवासी प्रवेश शुक्ला को कांग्रेस ने भाजपा का नेता बताया है जिसके नाम से जुड़ा एक पर्चा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इस पर्चे में प्रवेश शुक्ला का नाम भाजपा के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष के तौर पर दिखाई दे रहा है. प्रवेश शुक्ला स्थानीय भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि भी है हालांकि भाजपा विधायक ने इस बात से इंकार किया है लेकिन वह भी अब इस पूरे मामले से घिर गए हैं. प्रवेश शुक्ला के पिता पेशे से किसान हैं जो उपसरपंच रह चुके हैं.

 

Tags

madhya pradeshPeshab Kaandpravesh shuklaPravesh Shukla wifeSidhiSidhi Urination CaseSidhi Urine Casethe accused Pravesh shukla wife sitting on the road carrying a gas-stoveपेशाब कांडप्रवेश शुक्ला
विज्ञापन