नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष व हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने कंगना रनौत के साथ अपने संबंधों पर बात की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में चिराग ने बताया कि वह संसद में उनको बेसब्री से ढूंढ रहे थे। दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है लेकिन पिछले कुछ […]
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष व हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने कंगना रनौत के साथ अपने संबंधों पर बात की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में चिराग ने बताया कि वह संसद में उनको बेसब्री से ढूंढ रहे थे। दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है लेकिन पिछले कुछ सालों से वो मिल नहीं पाए थे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद चिराग पासवान और कंगना रनौत पार्लियामेंट में मिले। दोनों की मुलाकात की फोटो और वीडियो खूब वायरल हुई। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद सहज दिख रहे थे और गले मिलकर बात करते दिखे। चिराग ने कंगना के साथ अपनी इस केमेस्ट्री पर चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वो कंगना से मिलने को सही मायने में बेसब्र थे। पिछले 2-3 सालों से बीजी रहने की वजह से उनका कनेक्शन टूट गया था। इस वजह से वो उनसे मिलने के लिए उत्सुक थे। इस दौरान चिराग से ये भी पूछा गया कि क्या उन्होंने कंगना को राजनीति को लेकर कोई टिप्स दिया है। इसे सुनकर चिराग मुस्कुराने लगे और कहा कि नहीं उन्हें किसी टिप्स की जरूरत नहीं है।
चिराग ने आगे कहा कि कंगना कई बार पॉलिटिकली सही नहीं होती हैं लेकिन उन्हें पता होता है कि उनको कब कहां और क्या बोलना है। वो पॉलिटकली सही हो या न हो लेकिन डिबेटेबल है। उनकी ये यूएसपी है और इसलिए हम सब कंगना को पसंद करते हैं।
निकाह, बच्चे और फिर…दुबई की राजकुमारी ने पति को सोशल मीडिया पर दिया ट्रिपल तलाक