नई दिल्ली। बीजेपी ने सांसद रविशंकर प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की मीटिंग होनी है। शाम 7 बजे तक दिल्ली के सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। इससे पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई। इधर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा रेखा गुप्ता का नाम चर्चा में है।
इसी बीच शालीमार विधायक रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि आपका अपार स्नेह और समर्थन देखकर मेरा दिल अत्यंत हर्षित हो उठता है। आपकी यह ऊर्जा और भरोसा मुझे हर दिन नई प्रेरणा देता है। साथ मिलकर हम प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर रहेंगे। धन्यवाद आपके विश्वास के लिए। उनके ट्वीट को देखकर कहा जा रहा है कि क्या उन्हें ही दिल्ली का सीएम बनाया जाएगा, इसलिए वो लोगों को धन्यवाद कर रही हैं।
आपका अपार स्नेह और समर्थन देखकर मेरा दिल अत्यंत हर्षित हो उठता है। आपकी यह ऊर्जा और भरोसा मुझे हर दिन नई प्रेरणा देता है। साथ मिलकर हम प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर रहेंगे। धन्यवाद आपके विश्वास के लिए।#shalimarbaghvidhansabhabjp #शालीमारबागविधानसभा #BjpForDevelopment #RekhaGupta… pic.twitter.com/cshxlzrIWc
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) February 19, 2025
BJP के खेमे से सीएम की लिस्ट में 5 नाम सामने आ रहे है। इसमें केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और आशीष सूद का नाम शामिल हैं। गूगल ट्रेंड पर प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहा है। लोग इन दोनों के बारे ज्यादा जानना चाह रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया की बात करें तो वहां प्रवेश वर्मा की लोकप्रियता बढ़ी है। अनुभव के आधार पर विजेंद्र गुप्ता का नाम लिया जा रहा है। हालांकि दिल्ली का बॉस कौन बनेगा वो आज थोड़ी देर में पता चल जाएगा।
चुनाव हारे केजरीवाल से स्वाति मालीवाल ने ये क्या मांग किया, AAP में मचा हड़कंप!