Terrorists Trapped in Batote J&K: सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में शनिवार को आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की है. रामबान जिले के बटोत कस्बे में स्थित एक घर में घुसे 5 आतंकवादियों में से तीन को ढेर कर दिया गया है. राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है.
नई दिल्ली. आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को लेकर अंतराष्ट्रीय मंच पर मुंह की खाने के बाद भी इमरान खान का पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. शनिवार सुबह जम्मू के रामबन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. ऐसे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बटोत कस्बे में 5 आतंकवादियों का एक समूह फंस गया जिसमें तीन को ढेर कर दिया गया है. राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है. इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
सुरक्षाबलों ने घर में छिपे तीनों आतंकियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हुआ है. मौके पर तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. जम्मू पुलिस के डीजीपी मुकेश सिंह ने बताया की तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है. ऑपरेशन समाप्त हो चुका है.
#UPDATE Jammu Inspector General of police (IG) Mukesh Singh on Batote encounter: The hostage has been rescued safely. One army personnel has lost his life & two policemen injured. Operation is over now. pic.twitter.com/p3EY7204RP
— ANI (@ANI) September 28, 2019
ऑपरेशन समाप्त होने के बाद सेना के जवानों ने मनया जश्न
#WATCH Jammu & Kashmir: Indian troops celebrate after eliminating three terrorists in Batote town of Ramban district of Jammu Zone. The civilian hostage has also been rescued safely. pic.twitter.com/L3tec790lg
— ANI (@ANI) September 28, 2019
सुबह के समय आतंकियों ने सुरक्षा दल पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम साबित हुए. पुलिस ने आगे बताया कि फंसे हुए आतंकियों ने बटोट कस्बे के एक घर में प्रवेश किया और मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
A group of 5 terrorists trapped in Batote town of Ramban district of Jammu Zone. Joint parties of Police Army Crpf cordoned the area & exchange of fire ensues.Trapped terrorists had fired on a Security team in morning and tried to escape.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) September 28, 2019
After a hot chase the terrorists entered the house of a civilian in Batote town which was immediately cordoned. Senior officers on spot supervising the operation.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) September 28, 2019
दूसरी ओर राज्य के गांदरबल में भी आतंकी मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. रिपोर्ट्स की मानें तो गांदरबल में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इनपुट के बाद एसओजी, सीआरपीएफ और सेना के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया. सेना को देख आतंकियों ने गोली चलाकर भागने की कोशिश की. लेकिन जवानों ने घेर कर तीनों को खत्म कर दिया.