Inkhabar logo
Google News
J-K : बडगाम में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों को मारी गोली, मचा कोहराम

J-K : बडगाम में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों को मारी गोली, मचा कोहराम

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार को आतंकियों ने दो प्रवासियों को गोली मार दी। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और बडगाम में जल जीवन परियोजना पर काम कर रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घायल लोगों की पहचान

उत्तर प्रदेश के साहनपुर निवासी उस्मान मलिक (20) पुत्र एम जुल्फान मलिक और सूफिया (25) पुत्र एम इनाम इलियास को गोली लगी है। उस्मान के दाहिने हाथ में और सूफिया के दाहिने पैर में चोट आई है। दोनों जल शक्ति विभाग में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे। दोनों मजदूरों को गोली लगी है लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों घायलों को जेवीसी अस्पताल बेमिना में भर्ती कराया गया है।

प्रवासियों मजदूरों पर कई बार हुए हमले 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई बार आतंकियों द्वारा गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया गया। पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में फायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर आई थी। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल में तीन मामले हुए हैं। इसका मतलब है कि आज की घटना को लेकर कुल चार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया।

जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद में कमी आने के बाद लगातार टारगेट किलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले साल भी आतंकियों ने अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों को चुन-चुनकर मारा था। अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं।

इससे पहले कितने मामले

इस साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था और हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को गोली मार दी थी। इस हमले में अमृतसर निवासी अमृत पाल और रोहित की मौत हो गई थी। इससे पहले फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। वहीं मई 2023 में आतंकियों ने अनंतनाग में रहने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

यह भी पढ़ें:-

BIG Boss18 : सलमान खान ने रजत दलाल की जमकर उड़ाई धज्जियां, कहा-हेडलाइन्स…

Tags

inkahabrinkahabr hindiJammu Kashmirterrorist attack in badgamTerrorists Activities
विज्ञापन