Inkhabar logo
Google News
जम्मू में आतंकियों की दहशत, अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर बरसाईं गोलियां

जम्मू में आतंकियों की दहशत, अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर बरसाईं गोलियां

नई दिल्लीः जम्मू से एक और आतंकी हमले की खबर आ रही है। सोमवार को जम्मू के अखनूर में आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की है। फायरिंग के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के अखनूर शहर के जोगवान इलाके में सेना की एंबुलेंस जा रही थी। तभी आतंकियों के एक समूह ने उस पर फायरिंग कर दी।

15-20 राउंड फायरिंग की

इस घटना के बाद पुलिस और सेना सतर्क हो गई है और पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया है कि यह हमला सोमवार यानी आज सुबह 7:25 बजे जोगवान में शिवसन मंदिर के पास बट्टल इलाके में हुआ। तीन से चार आतंकियों ने एंबुलेंस और अन्य वाहनों पर 15-20 राउंड फायरिंग की। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमलें

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते कश्मीर के गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में जेड-मोड़ सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकियों की फायरिंग में छह बाहरी मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी। इससे पहले 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ेः- 2025 में होगी जनगणना, धर्म-कास्ट के असल आंकड़े होंगे साफ! 2028 में पूरा होगा परिसीमन

PDA न तो बंटेगा, न ही कटेगा, जो ऐसी बात करेगा वो पीटेगा, योगी को किसने दी पीटने की धमकी

Tags

AkhnoorIndian ArmyJammuJammu KashmirterroristTerrorist attack in Jammu Kashmir
विज्ञापन