Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के तीन दिन के अंदर 2 और हमले हुए हैं। मंगलवार को कठुआ जिले में हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया है। वहीं दूसरा हमला मंगलवार देर रात छत्तरगला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर किया गया है। यहां आतंकियों के फायरिंग में 3 जवान घायल हो गए हैं।
सैदा सुखल गांव में दो हथियारबंद आतंकी पहुंचे। वहां उन्होंने महिला से पानी मांगा जब उसे उन पर शक हो गया तो पानी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आतंकी ने दरवाजे पर पहुंचकर फायरिंग कर दी। इस हमले में ओंकार नाम का व्यक्ति घायल हो गया है। इसके बाद आतंकियों ने बाइक सवार दंपति पर फायरिंग कर दी लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर भागे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें एक आतंकी को मारर गिराया गया है।
डोडा के भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर छत्तरगला में आतंकियों ने चेकपोस्ट कर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब ता जारी है। घटनास्थल पर और सुरक्षाकर्मी को भेजा गया है।
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…