जम्मू कश्मीर : पुलवामा के काकापोरा रेलवे स्टेशन के पास आतंकियों का हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर, एक बार फिर पुलवामा में आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है. जहां आतंकियों ने पुलवामा जिला के काकापोरा रेलवे स्टेशन के समीप एक टी स्टाल पर चाय पी रहे रेलवे प्रोटेकशन फोर्स के जवानों पर अचानक हमला बोल दिया. चलाया जा रहा सुरक्षा अभियान इस हमले में रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स के दो जवान […]

Advertisement
जम्मू कश्मीर : पुलवामा के काकापोरा रेलवे स्टेशन के पास आतंकियों का हमला, दो जवान शहीद

Riya Kumari

  • April 18, 2022 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

श्रीनगर, एक बार फिर पुलवामा में आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है. जहां आतंकियों ने पुलवामा जिला के काकापोरा रेलवे स्टेशन के समीप एक टी स्टाल पर चाय पी रहे रेलवे प्रोटेकशन फोर्स के जवानों पर अचानक हमला बोल दिया.

चलाया जा रहा सुरक्षा अभियान

इस हमले में रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स के दो जवान शहीद हो गए. हमला करने वाले आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इस बीच सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने आतंकियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षा अभियान चला दिया है. जहां अब तक इस मामले में एक आरपीएफ जवान के शहीद होने की पुष्टि हुई है. वहीं घायल दूसरे जवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जबकि जानकारी के अनुसार कुल दो जवानों को गंभीर चोटें भी आयी हैं.

मार्गों का घेराव सख्त

जानकारी के अनुसार पूरी घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के अंतर्गत पड़ने वाले काकापोरा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक टी स्टाल की है. जहाँ आतंकियों द्वारा चाय पी रहे दो लवे प्रोटेकशन फोर्स के जवानों पर हमला बोल दिया गया. दोनों जवानों को नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां दोनों को बलिदान लाया घोषित कर दिया गया. दोनों जवानों की पुष्टि एसआइ देवराज और हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. अब पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गयी है. आने-जाने वाले हर एक वाहन की तलाशी ली जा रही है जिससे आतंकियों को भागने का कोई भी अवसर न मिल पाए.

एम्बुलेंस चालक की मौत

वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में भी एक एम्बुलेंस चालक की मौत हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार मिनी एम्बुलेंस पंजीकरण नंबर जेके09ए-8992 कुपवाड़ा से करनाह जा रही थी. तभी वाहन चालक मोड़ टीथवाल के समीप अपना संतुलन खो बैठा. जिस वजह से एम्बुलेंस खाई में गिर गई और एम्बुलेंस चालक 40 वर्षीय एम्बुलेंस चालक शकूर अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Advertisement