झांसी/लखनऊ। यूपी के झांसी में कट्टरपंथी मुस्लिम महिलाओं का आतंक देखने को मिला है। यहां पर मुस्लिम महिलाओं की भीड़ ने ना सिर्फ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में खलल डाली बल्कि मुफ्ती खालिद नदवी नाम के आरोपी को हिरासत से छुड़ाकर अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि एनआईए ने यूपी एटीएस के साथ बुधवार देर रात सुपर कॉलोनी में स्थित मुफ्ती के घर पर छापेमारी की थी। यह छापा विदेशी फंडिंग से जुड़े एक मामले को लेकर मारा गया था। इस दौरान जांच टीम ने करीब 8 घंटे तक मुफ्ती के घर में तलासी ली और पूछताछ की।
इस बीच गुरुवार की सुबह जब जांच टीम मुफ्ती को हिरासत में लेकर घर से निकलने लगी तभी मुस्लिम महिलाओं की भीड़ वहां आ धमकी। इस दौरान टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं ने एक ना सुनी। देखते ही देखते भीड़ उग्र होती चली गई और वो जांच टीम के साथ हाथापाई करने लगी।
इसके बाद मुस्लिम महिलाओं की भीड़ मुफ्ती को हिरासत से छुड़ाकर अपने साथ ले जाने लगी। इस दौरन उन्हें एनआईए के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वो उन्हें नहीं रोक पाए।
भीड़ की उग्रता देखने के बाद जांच टीम ने और ज्यादा पुलिस फोर्स को बुलाया। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसवाले वहां पहुंचे। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में लाया जा सका। इस बीच खबर है कि राज्य सरकार के बड़े अधिकारियों ने इस घटना को संज्ञान लिया है। जल्द ही उग्रता करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
सपा नेता की गई इज्जत, सांसद बर्क को मिला नोटिस, संभल हिंसा का खुला राज!
डिंडीगुल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।…
डॉ. अजय कुमार जोधपुर के कीर्ति नगर स्थित अपने क्लीनिक में फंदे से लटके मिले।…
दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक और जीत की आवश्यकता है,…
बताया जा रहा है कि कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर AAP को नुकसान हो सकता…
भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं…
भविष्य AI का है। अब यह बात और भी साफ होती जा रही है। दुनिया…