श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. सुरक्षबलों ने बड़े आंतकी हमले की साजिश को नाकाम किया है. भारतीय सेना चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन के अनुसार, सेना के जवानों ने अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के एक ठिकाने से अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की है. सेना के अधिकारी ने इस आतंकी हमले की साजिश के पीछे पाकिस्तान की आर्मी का हाथ बताया है. वहीं जम्मू कश्मीर प्रशासन ने निर्देष जारी करते हुए सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घाटी से वापस लौटने के लिए कहा है.
लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आतंकवादियों के एक इलाके के पास पाकिस्तानी सेना की एक बारूद सुरंग भी जवानों को मिली है. इससे साफ हो रहा है कि कश्मीर में आतंकवाद के पीछे पाकिस्तानी सेना का भी पूरा हाथ है जो भारत किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा.
लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर स्थिति भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ में है और काफी शांतिपूर्ण है. पाकिस्तान की हो रही लगातार घुसपैठ को भारतीय सेना सफलतापूर्वक विफल कर रही है. सेना के अधिकारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में शांति में बाधा डालने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन हम कश्मीर के लोगों को आश्वस्त करते हैं कि किसी भी आम व्यक्ति को शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी भरोसा दिलाया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. प्रदेश में कोई भी अशांति नहीं फैलाने दी जाएगी. आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है जिनसे घाटी में सक्रिय आतंकियों में कमी आई है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
View Comments
जय हिंद