Inkhabar logo
Google News
भयंकर बेइज्जती! गेट के बाहर से झांकते रह गए खड़गे, राहुल-प्रियंका ने दलित अध्यक्ष की उतार दी इज्ज़त

भयंकर बेइज्जती! गेट के बाहर से झांकते रह गए खड़गे, राहुल-प्रियंका ने दलित अध्यक्ष की उतार दी इज्ज़त

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कल वायनाड से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाई राहुल गांधी मौजूद रहे। इसी बीच एक वीडियो भाजपा द्वारा शेयर किया जा रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा कि जब प्रियंका गांधी नामांकन दाखिल कर रहीं थीं तब मल्लिकार्जुन खड़गे कमरे से बाहर खड़े थे। वो वीडियो में गेट से अंदर झांकते हुए दिख रहे हैं।

राहुल-प्रियंका ने रखा बाहर

भाजपा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे दलित का अपमान बताया है। वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे दरवाजे पर खड़े दिख रहे हैं। दरवाजा हल्का खुला हुआ है और वहाँ से खड़गे अंदर झाँक रहे हैं। दरवाजे पर उस समय एक और व्यक्ति भी खड़ा था जो गेट पर व्यवस्था देख रहा था। भाजपा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे जी को प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे।

आज जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे जी को प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया…

ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे।

अगर गांधी परिवार खड़गे जी को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन… pic.twitter.com/75LFlDo8qJ

— BJP (@BJP4India) October 23, 2024

दलितों को लेकर कितनी घृणा

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि अगर गांधी परिवार खड़गे जी को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में कितनी घृणा होगी, ये समझा जा सकता है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कि कल का वीडियो देखने के बाद कुछ कहने को रह ही नहीं गया है। कांग्रेस में दलितों का सम्मान नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ सांसद के साथ पार्टी इस तरह का व्यवहार करती है .

 

24-25 अक्टूबर को भारत में आएगा प्रलय, चारों तरफ मचेगा कोहराम, गर्भवती महिलाओं को मिला घर छोड़ने का फरमान

जिनपिंग को बगल में बैठाकर मोदी ने शांत कर दी पाकिस्तान की गर्मी, भयंकर बेइज्जती सुनकर बिलबिलाए शहबाज

Tags

bjpmallikarjun khargepriyanka gandhiRahul Gandhiwayanad
विज्ञापन