जबलपुर में फिर भयानक विस्फोट! कबाड़ गोदाम में धमाका, मजदूर की मौत, मिलिट्री से आया था स्क्रैप

Jabalpur News: जबलपुर एक बार फिर बम धमाके की गूंज से दहल गया। अधारताल क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम में हुए विस्फोट से आसपास के घरों की खिड़कियां और दीवारें हिल गईं। इस धमाके में मजदूर राजा चौधरी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक ट्रक से कबाड़ उतारते समय धमाका होते देखा जा सकता है।

चाय पीने गए थे अन्य मजदूर

सूचना के अनुसार, धमाके के वक्त अधिकांश मजदूर चाय पीने बाहर गए हुए थे। ब्लास्ट की सूचना पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह और भारी पुलिस बल बम स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचा। एसपी ने बताया कि गोदाम मालिक कपिल जैन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में कपिल ने बताया कि कबाड़ रायपुर के एक ठेकेदार से खरीदा गया था।

छत्तीसगढ़ से आया मिलिट्री कबाड़

धमाके का कारण छत्तीसगढ़ से आए मिलिट्री कबाड़ को बताया जा रहा है। बुधवार को कबाड़ का ट्रक जबलपुर लाया गया था। मजदूर राजा चौधरी कबाड़ से भरी पेटी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख रहा था, तभी धमाका हुआ। बाकी मजदूर गोदाम के बाहर चाय पी रहे थे। धमाके की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे और कपिल जैन को फोन पर सूचना दी। घायल हालत में राजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने सील किया गोदाम

पुलिस अब रायपुर के ठेकेदार से भी संपर्क कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि पेटी में आर्मी के डिफ्यूज बम कैसे बेचे जा रहे हैं। फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है। जबलपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है।

पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

आपको बता दें कि दो महीने पहले भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जब जबलपुर के खजरी खिरिया इलाके में शमीम कबाड़ी के गोदाम में विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे का आरोपी अभी भी फरार है।

 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का पहला सिग्नेचर पुल ढहा: बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, जांच के आदेश

Tags

ExplosionExplosion scrap warehousehindi newsinkhabarjabalpur news
विज्ञापन