Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Calf Died after Rape in UP: यूपी के बागपत में रेप के बाद मर गई बछिया, इलाके में फैला तनाव

Calf Died after Rape in UP: यूपी के बागपत में रेप के बाद मर गई बछिया, इलाके में फैला तनाव

Calf Died after Rape in UP: मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक पर बछिया के साथ कथित तौर पर रेप का आरोप लगा है. इस घटना में बछिया की मौत हो गई. हिंदू संगठनों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है.

Advertisement
Calf died after rape, calf rape, baghpat news, cow rape, cow news, uttar pradesh news, Latest News, Live News, police, meerut, ipc, death, india news
  • October 21, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेरठ. Calf Died after Rape in UP: उत्तर प्रदेश के बागपत के तिलवाड़ा गांव में बुधवार को बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक पर चार महीने की बछिया के साथ कथित तौर पर रेप करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना में बछिया की मौत हो गई. युवक पर आईपीसी की धारा 377 और 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है.

मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग भारी तादाद में इलाके में जमा हो गए और युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. छपरौली के एसओ विजय कुमार ने कहा, ”युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उसके परिवारवालों का कहना है कि वह नाबालिग है.मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद उसकी असली उम्र मालूम की जाएगी. सरकारी जानवरों के डॉक्टर ने बछिया के शरीर का परीक्षण किया है. आंतरिक चोट के कारण ही बछिया की मौत हुई है, लेकिन रेप की पुष्टि के लिए एक सैंपल आगरा भेजा गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

इससे पहले जुलाई में यूपी के ललितपुर जिले से एेसा ही एक मामला सामने आया था. तालबेहट क्षेत्र के पवा गांव में युवक ने गाय के साथ दुष्कर्म किया था. जानकारी के मुताबिक वह गाय के पैर बांधकर एक कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया. गांववालों ने 18 साल के युवक रैकवार को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गांववालों ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी एेसी घिनौनी हरकतें कर चुका है.

दिल्ली के मोतीनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान कार तोड़फोड़ में गिरफ्तार कांवड़िया इलाके का नामी चोर निकला

Minor Girl Raped by Brothers Meerut: 15 साल की लड़की से 4 साल से दरिंदगी कर रहे थे भाई, पुलिस के सामने कबूला- हां, बहन का रेप करते थे

Tags

Advertisement