कोलकाता. एक ओर जहाँ महाराष्ट्र और राजस्थान में सियासी खलबली मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है. कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच भयंकर हिंसा हो गई, इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र भी लिखा है और राज्यपाल से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से इलाके में केंद्रीय बल तैनात करने के लिए आग्रह किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है, कहा जा रहा है कि इलाके में पथराव और बम फेंकने की भी घटनाएं हुई हैं. बीती देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया, भारी पुलिस फोर्स को भी वहां तैनात किया गया है. फ़िलहाल, मौके पर आरएएफ भी पहुंच गई है. इस मामले में भाजपा ने शहर के तनाव प्रभावित क्षेत्र में मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय बल को तत्काल तैनात करने की मांग की है.
इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि मोमिनपुर में अपना त्योहार मनाते हुए आज शांतिपूर्ण समुदाय द्वारा हिंदुओं की बाइक और दुकानों में पत्थरबाज़ी और तोड़फोड़ की गई. हमेशा की ही तरह सीएम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं और उन्हें खुली छूट दी जा रही है, इस तरह लोगों को परेशान किया जा रहा है, लेकिन कोई कोई कार्रवाई नहीं होगी. एक अन्य ट्वीट में मजूमदार ने कहा- कोलकाता पोर्ट के मयूरभंज में हिंदू पलायन कर रहे हैं, उनके घरों पर हमले किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस चुपचाप सब कुछ देख रही है. कोई कानून व्यवस्था नहीं है. स्थिति गंभीर है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी हिंदुओं को पीड़ित होता हुआ देख रही हैं.
मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर अशोक गहलोत ने जताया शोक
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…