Inkhabar logo
Google News
UP News:काशी के बाद अयोध्या के सरयू नदी में चलेगा क्रूज,जानिए क्या होगा खास?

UP News:काशी के बाद अयोध्या के सरयू नदी में चलेगा क्रूज,जानिए क्या होगा खास?

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है , 2024 में प्राण प्रतिष्ठा होना है. अयोध्या को पर्यटन के लिए भी तैयार किया जा रहा है. इसी क्रम में वहां के स्थानीय प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है. अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले सरयू नदी में क्रूज चलाने की योजना बनाई गई है. प्रशासन इसको अंतिम रूप देने की कवायद में लगा है.

कहां तक होगा क्रूज का संचालन

अयोध्या के सरयू नदी में क्रूज नया घाट से गुप्तार घाट तक चलने की योजना बनाई गई है. सरयू नदी पर एक जेटी का निर्माण भी किया जाएगा. इस जेटी के जरिए क्रूज के साथ बड़ी नावों के संचालन की योजना है. जिलाधिकारी ने बताया कि सरयू नदी में क्रूज चलाने की योजना पर्यटन विभाग के द्वारा मंजूर कर ली गई है.

अयोध्या विजन-2047 पर काम कर रहा प्रशासन

अयोध्या विजन-2047 तक के लिए कई चरण में काम किया जाना है. राम जन्मभूमि मंदिर सहित आस-पास के विभिन्न मंदिरों और पर्यटक स्थलों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई जा रही हैं. इस योजना के तहत अयोध्या प्रशासन निजी कंपनियों को भी शामिल कर रहा है. इस प्रोजेक्ट में वाटर स्पोर्ट और कई एडवेंचर सुविधा विकसित करने के लिए इन कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है.

क्रूज में क्या है खास

सरयू नदी में चलने वाला क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगा, इसमें पर्यटकों को वीडियो के माध्यम से अयोध्या की सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानकारी दी जाएगी. यहां के 84 घाट के 15 किमी एरिया में इस क्रूज का संचालन किया जाएगा. इसमें एक बार में 150 से अधिक यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी और साथ में पर्यटकों के लिए खाने पिने की व्यवस्था भी होगी.

Parliament Monsoon Session : मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित हुए संजय सिंह, कार्यवाही बाधित करने पर एक्शन

Tags

AyodhyaAyodhya vision 2047Ram Lalla Pran Pratishtha ProgramRam MandirSaryu Rivertourismtourism departmenttourism placeUP Hindi newsup newsअयोध्याअयोध्या विजन 20247उत्तर प्रदेश की खबरउत्तर प्रदेश हिंदी की खबरपर्यटन विभागपर्यटन स्थलराम मंदिररामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमसरयू नदी
विज्ञापन